साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम: 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2019

1. कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

यह मुकाम कुलदीप यादव ने 18 दिसंबर 2019 को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक लेकर हासिल किया. कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और भारतीय टीम को दूसरे मैच में 107 रन से जीत मिली.

कुलदीप यादव ने यह कारनामा 33वें ओवर में शाइ होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ के लगातार तीन विकेट लेकर अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक बनाई. कुलदीप यादव ने अपनी पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ली थी.

2. DRDO ने पिनाक मिसाइल प्रणाली का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खासियत

डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका मिसाइल प्रणाली का हाल ही में ओडिसा के चांदीपुर तट से सफल परीक्षण किया गया. पिनाका मार्क-2 ने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. मिसाइल की नौसंचालन प्रणाली को भारतीय क्षेत्रीय नौसंचालन उपग्रह प्रणाली से भी सहायता मिलती है.

पिनाका भारत में उत्पादित एक बहुखंडीय रॉकेट लांचर है. यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है. भारतीय सेना ने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पिनाका मार्क-1 संस्करण का उपयोग किया था. पिनाका का विकास दिसंबर 1986 में शुरू हुआ था.

3. Forbes List 2019: विराट कोहली 100 सेलेब्रिटी में टॉप पर, आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने फोर्ब्स कि इस सूची में सलमान खान को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीँ, इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर तथा सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं. फोर्ब्स की टॉप-10 सूची में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का भी नाम है.

फोर्ब्स द्वारा जारी यह रैंकिंग 01 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच मशहूर हस्तियों की अनुमानित कमाई एवं उनकी प्रसिद्धि के अनुमान पर आधारित है. यह पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने फोर्ब्स सेलेब्रिटी टॉप-100 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल की है.

4. नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) और एनआरसी में क्या अंतर है?

संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को हाल ही में मंजूरी मिल गई थी. इस विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया था. राष्ट्रपति ने इस विधेयक को 12 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी. यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही नागरिकता संशोधन विधेयक कानून बन गया है.

इस बिल में छह गैर-मुस्लिम समुदायों- हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी धर्म से संबंधित अल्पसंख्यक शामिल हैं. भारतीय नागरिकता लेने के लिए पहले भारत में 11 साल रहना अनिवार्य था. नए विधेयक के तहत पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक यदि पांच साल से भी भारत में रहे हों तो उन्हें भारतीय नागरिकता दी जा सकती है.

5. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019: शशि थरूर समेत 23 लेखकों को मिलेगा यह पुरस्कार

हाल ही में राजनेता एवं लेखक शशि थरूर तथा नाटककार नंद किशोर आचार्य समेत 23 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 हेतु चुना गया है. साहित्य अकादमी के अनुसार, इन सभी विजेताओं को 24 फरवरी 2020 को दिल्ली में ताम्र पत्र और एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा.

साहित्य अकादमी पुरस्कार भारत में एक साहित्यिक सम्मान है. साहित्य अकादमी द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है. ये पुरस्कार पहली बार साल 1955 में दिये गये थे. पुरस्कार की स्थापना के समय पुरस्कार राशि मात्र पांच हजार रुपए थी लेकिन समय-समय पर यह राशि बढ़ती गई.

6. Supreme Court ने नागरिकता कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, जानें क्या कहा कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस कानून पर रोक लगाने से साफ तौर पर मना कर दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है.

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को चुनौती देने वाली 59 याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गईं अधिकतर याचिकाओं में केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता (संशोधन) बिल को असंवैधानिक करार दिया है.

7. सुप्रीम कोर्ट ने ‘निर्भया’ केस में चारों अभियुक्तों की मौत की सजा बरकरार रखी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है साल 2017 के फैसले पर पुनर्विचार करने का कोई आधार नहीं है. सुप्रीम कोर

्ट के इस फैसले के बाद चारों दोषियों पवन, मुकेश, अक्षय और विनय की फांसी को लेकर ‘डेथ वारंट’ जारी करने का रास्ता साफ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करने के साथ ही यह भी कहा कि दोषी को बचाव का पूरा मौका दिया गया था. कोर्ट ने कहा कि इस केस के ट्रायल एवं जांच में कोई खामी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष के वकीलों को अपनी-अपनी दलील रखने हेतु 30-30 मिनट का समय दिया था.

8. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खासियत

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को जमीन एवं हवाई प्लेटफार्मों से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इस मिसाइल को मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर से चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में लांच कॉम्प्लेक्स-3 से प्रक्षेपित किया गया. डीआरडीओ ने इसमें मिसाइल एयर फ्रेम, फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम को डिजाइन किया था.

ब्रह्मोस मिसाइल के समुद्री तथा थल संस्करणों का पहले भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है. इस मिसाइल की मारक क्षमता बहुत ही अचूक है. इस मिसाइल को डीआरडीओ लगातार अपग्रेड कर रहा है. ब्रह्मोस भारत एवं रूस के द्वारा विकसित की गई है.

9. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत 112वें स्थान पर: WEF रिपोर्ट

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में यह रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत लिंग असामनता के मामले में साल 2018 के मुकाबले चार रैंक पिछड़ गया है. डब्लूईएफ के अनुसार, विश्वभर में लिंगभेद कम तो हो रहा है लेकिन अभी भी महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, कार्यालय तथा राजनीति में भेदभाव मौजूद है.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, काम और राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों में अभी भी असमानता है. हालांकि, साल 2018 में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई थी. डब्ल्यूईएफ ने साल 2006 में जेंडर गैप को लेकर पहली बार रिपोर्ट पेश की थी. भारत उस समय 98वें स्थान पर था.

10. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारत के अगले थलसेना प्रमुख होंगे

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे. इनके स्थान पर मुकुंद नरवाने यह पद संभालेंगे. उन्होंने इस वर्ष सितंबर में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले वे सेना की पूर्वी कमान की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान आतंकवाद-विरोधी अभियानों में काम करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है. उन्होंने श्रीलंका में शांति सेना में भी भाग लिया तथा तीन वर्षों तक म्यांमार में भी सेवाएं प्रदान कीं.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *