टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय विज्ञान कांग्रेस और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र को सहायता करने वाली तकनीकों में क्रांति की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे है.
यह विज्ञान कांग्रेस का 107 वां अधिवेशन है. कर्नाटक में इससे पहले साल 2016 में मैसूरु में विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ था. बेंगलूरु में नौवीं बार विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हो रहा है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस भारतीय वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है.
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त की जारी, जानिए क्या है किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 जनवरी 2020 को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. उन्होंने कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी की. उन्होंने मंच पर से ही टैबलेट पर बटन दबाकर ये राशि जारी की.
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को कृषि सम्मान पुरस्कार भी बांटे. पहली दो किश्त में देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए करीब दो हजार करोड़ रुपये जारी किए गए थे. वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी.
जनरल बिपिन रावत ने एयर डिफेंस कमान का खाका तैयार करने का दिया निर्देश
जनरल बिपिन रावत का 01 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उनका यह पहला फैसला है. उन्होंने एयर डिफेंस कमांड का खाका तैयार करने के लिए 30 जून 2020 की समयसीमा तय की है. उन्होंने 31 दिसंबर तक तीनों सेनाओं के बीच तालमेल के क्रियान्वयन हेतु प्राथमिकताएं भी तय की.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में तीनों सेनाओं (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) के प्रमुखों के साथ बैठक की. वायु रक्षा कमान के गठन का उद्देश्य देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा अभेद्य बनाना है. तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य तथा तालमेल हेतु कुछ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव, जानें भारत पर क्या होगा असर?
अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. अमेरिका और ईरान का असर विश्व के बाकी देशों पर भी दिखाई दे रहा है. भारत मध्य पूर्वी एशिया पर बहुत ज्यादा निर्भर है.
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बरकरार रहता है, तो तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इसका नतीजा यह होगा कि भारत को तेल के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बरकरार रहने से तेल की कमी हो सकती है.