Current affairs Quiz for SSC, UPSC, UPPSC.
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश के संयुक्त हाई कोर्ट के जज के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a. जावेद इकबाल वानी ✔️
b. अख्तर अब्दुल वानी
c. सिद्धार्थ शंकर
d. बाबू ज्वाला प्रसाद
2.कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने ‘लॉकडउाउन’ के दौरान पिछले दो महीनों में कितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है?
a. 21540 करोड़ रूपए
b. 11540 करोड़ रूपए ✔️
c. 10040 करोड़ रूपए
d. 31540 करोड़ रूपए
3.केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता कब तक बढ़ाने का निर्णय लिया है?
a. 15 अगस्त
b. 25 जुलाई
c. 30 सितंबर ✔️
d. 10 अक्टूबर
4.हाल ही में किस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है?
a. संयुक्त अरब अमीरात✔️
b. ओमान
c. कतर
d. इराक
5. केंद्र सरकार ने अगरबत्ती़ निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर सीमा शुल्को दस से बढाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. बीस प्रतिशत
b. तीस प्रतिशत
c. पच्चीस प्रतिशत ✔️
d. चालीस प्रतिशत