18 दिसंबर 2019-करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:—-

• चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर जिस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है- वेस्टइंडीज़

• मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.9 प्रतिशत

• हाल ही में जिसने अंटार्कटिक आइस मैराथन को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं- रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन

• वह देश जिसके विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है- नेपाल

• चीन और जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है- रूस

• हाल ही में जिसने दक्षिण एशियाई साहित्य में डीएससी पुरस्कार 2019 जीता है- अमिताभ बागची

• जिस देश में सेवारत लगभग 850 भारतीय शांति सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ से सम्मानित किया गया- दक्षिण सूडान

• अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 दिसंबर

• डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया- ब्रह्मोस

• घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके जिस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया- श्रीराम लागू

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *